
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत घोरगड़ी में पंचायत सचिव गांव में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार कर रहे थे। संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ में “घोरगड़ी गांव में पंचायत सचिव कर रहे चुनाव प्रचार, सरपंच प्रत्याशी ने रिटर्निंग अधिकारी से की शिकायत” नामक समाचार प्रकाशित होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने संज्ञान में लिया। पंचायत सचिव को जनपद पंचायत कार्यालय में संलग्न किया।

यह था मामला पंचायत घोरगड़ी में सरपंच पद के लिए परशुराम भगत चुनाव चिन्ह चश्मा, संजय टोप्पो चुनाव चिन्ह गिलास व सुसन्ना केरकेट्टा चुनाव चिन्ह फलों सहित नारियल का पेड़ मिला है। ग्राम पंचायत घोरगड़ी निवासी अगस्तुस टोप्पो सचिव जो वर्तमान में ग्राम पंचायत कर्रा में पदस्थ है। अपने छोटे भाई की पत्नी सुसन्ना केरकेट्टा को ग्राम पंचायत घोरगडी से सरपंच पद के लिए चुनाव लड़वा रहे हैं। पंचायत सचिव शासकीय कर्मचारी हुते हुए एवं आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए गांव में घूम-घूम कर खुलेआम अपनी बहू सुसन्ना केरकेट्टा के लिए नारियल छाप का प्रचार कर रहे है। इसके अलावा गांव के ग्रामीणों को कई प्रकार का प्रलोभन देकर वोट मांग रहे हैं। वहीं गांव में दंगा भड़काने का भी काम कर रहे हैं। शिकायतकर्ता सरपंच प्रत्याशी परशुराम भगत ने पंचायत सचिव अगस्तुत टोप्पो सचिव को अपनी बहू के चुनाव प्रचार में रोक लगाते हुए चुनाव तक बलरामपुर जिले से किसी दूसरे जिले में स्थानान्तरण करने एवं कानूनी कार्यवाही की मांग की है।