अम्बिकापुर।लुण्ड्रा विधानसभा के धौरपुर में आगामी 26 जून को स्नातक महाविद्यालय के उद्घाटन के साथ लुण्ड्रा-धौरपुर क्षेत्र में शिक्षा को जहां नया आयाम मिलेगा वहां इस अवसर पर डिजीटल लुण्ड्रा’ मोबाईल एप्प की लांचिंग होने से दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक शिक्षा के साथ विकास की नवीन संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। लुण्ड्रा क्षेत्र के धौरपुर अंचल मे लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम की पहल पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने धौरपुर मे महाविद्यालय की सौगात दी है।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधि, नागरिक, छात्र-छात्राओं के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी सम्मेलन प्रातः 11:00 बजे धौरपुर में आयोजित की गई है। लुण्ड्रा क्षेत्र के जुझारू एवं लोकप्रिय विधायक डॉ. प्रीतम राम के पहल से क्षेत्र के विद्यार्थियों, शिक्षित बेरोजगारों को डिजीटल पाठ्य सामग्री, किताबें, समाचार, स्टडी मटेरियल, टेस्ट सीरीज के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भी विशेषज्ञों द्वारा कुशल मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस डिजीटल एप्प से विद्यार्थी एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा को अपने मोबाईल पर सभी जानकारी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। लुण्ड्रा विधायक के नेतृत्व में तकनीकी एवं मानिटरिंग टीम इस एप्प के संचालन का प्रशिक्षण स्कूलों मे जाकर देंगे। इस एप्प में शिक्षा के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं उपलब्धि, भावी कार्यक्रम, विजन, शासकीय योजनाओं की जानकारी एंव प्रक्रिया, युवा, महिला, किसानों से संबंधित विषयों के सांध बच्चों को एनीमेशन एवं ग्राफिक्स, कार्टून के सहारे रोचकता के सांध जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, वहीं ग्रामीणों को किसी कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए किसी कार्यालय मे भटकना नहीं पड़ेगा, मोबाईल पर ही पूरी जानकारी इस एप्प के माध्यम से मिलेगी। क्षेत्रवासी जनहित के मुद्दे, शिक्षकायत एवं सुझाव इस एप्प पर डालकर सीधे विधायक को प्रेषित कर सकेंगे और एक टीम सुझाव / शिकायत का दस्तावेजीकरण कर उसके निदान हेतु पहल करेगी। “डिजीटल लुण्ड्रा से क्षेत्र के कार्यक्रम गतिविधि की सूचना भी क्षेत्रवासियों को मिल सकेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!