अंबिकापुर: कोयला कारोबार मे अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर षड़यंत्रपूर्वक करोडो रुपये की धोखाधड़ी कर गबन करने के मामले मे शामिल मुख्य आरोपी ने कोतवाली थाना में सरेंडर किया है। इस मामले में पांच आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
पंकज अग्रवाल पिता लक्ष्मीचन्द्र अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी मेरिडियन टावर, नारायणी काम्पलेक्स उदित नगर राउरकेला उड़ीसा, गणेश रोलिंग मिल्स (प्रा. लि.) का डायरेक्टर हैं जो छड़ निर्माण कर ब्रोकर के माध्यम से विक्रय करने का कार्य करता हैं कि जिसके द्वारा 16 मई 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि अमन अग्रवाल एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा पूर्व मे प्रार्थी के फैक्ट्री मे कोयला सप्लाई करने एवं छड़ का व्यवसाय करने से जान पहचान होने पर 2 वर्ष पूर्व सिंगरौली मध्यप्रदेश से ओक्शन मे कोयला खरीद कर पार्टनरशिप मे अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर एवं छड़ व्यवसाय मे ब्रोकर बनकर ठगी कर अलग अलग किस्तों मे कुल 46 करोड़ रूपये का धोखाधड़ी कारित किये हैं, जिसके रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 302/23, 420, 409, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया गया था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व मे कार्यवाही कर शामिल 05 आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया था।
इस दौरान विवेचना मामले के आरोपी अमन अग्रवाल पिता देशराज अग्रवाल उम्र 27 वर्ष निवासी खड़िया बाजार शक्तिनगर जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश द्वारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर मे समर्पण किया गया। समर्पण पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपी को हिरासत मे लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया तो आरोपी ने स्वीकार किये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।