{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी कार्रवाई में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। गत वर्ष कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के मामले में शामिल तीसरे आरोपी, प्रदीप यादव उर्फ मोनू, को उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। 

दरअसल पिछले साल, 15 अगस्त 2024 को, अम्बिकापुर के नया बस स्टैंड से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 22 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया था, जिसकी कीमत 4,40,000 रुपये थी। पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिनेश पासवान और प्रदीप पासवान ने मोनू उर्फ प्रदीप यादव के साथ मिलकर गांजा उड़ीसा से खरीदकर उत्तरप्रदेश ले जाने की योजना बनाई थी। पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता और सतत प्रयासों से आरोपी प्रदीप यादव की लोकेशन का पता लगाया गया और उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर गांजा खरीदने और बेचने की योजना बनाई थी।  इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है। 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक रमन मंडल, मंटू लाल गुप्ता, और शिवकुमार राजवाड़े ने सराहनीय कार्य किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!