बलरामपुर: भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्यालय आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर के मार्गदर्शन व राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देशन में संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे की उपस्थिति में भारत स्काउट एवं गाइड संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्काउट एवं गाइड संघ हेतु शत-प्रतिशत अनुदान सभी विकासखण्डों से स्काउट एवं गाइड के बच्चों को अधिक से अधिक राज्य पुरुस्कार प्राप्त करने हेतु तैयार करने चर्चा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन यूथ मेंबर सिस्टम में पंजीयन करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जिले के सभी हाई स्कूल तथा हायर सेकण्डरी स्कूलों में स्काउट/रोवर रेंजर का संचालन, प्रशिक्षण हेतु जिला मुख्यालय में स्थान चयन करने तथा सभी विकासखण्डों में समिति का गठन करने व जम्बूरी राजस्थान में आयोजित होने वाले शिविर में जिले से शामिल होने वाले बच्चों की सूची तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय सोपान शिविर आदि विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला मुख्य आयुक्त स्काउट एवं गाइड विकास अम्बष्ट, अरुण सोनी, जिला संगठन आयुक्त जयपाल विश्वकर्मा, सोनिया वर्मा, अरुण कुमार, सुमित्रा मिंज, शीला सुमन उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!