अम्बिकापुर: कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास की प्रबन्धकारिणी समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में कलेक्टर एवं अध्यक्ष कुन्दन ने जिला खनिज संस्थान न्यास के स्वीकृत, पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने कार्यों की समीक्षा करें। प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का प्रयास करें। वित्तीय वर्ष 2022 से पूर्व के स्वीकृत कार्य लंबित ना रहें। उन्होंने कहा कि समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने बैठक में डीएमएफ तहत वित्तीय प्रक्रियाओं के पालन, बैंक खाता संधारण और पृथक कैश बुक संधारण को अद्यतन रखने पर ज़रूरी निर्देश दिए।
बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के कार्यों की भौतिक-वित्तीय प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई।
बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति, भण्डार क्रय नियम पालन करने, जीएसटी व टीडीएस राशि की कटौती आदि विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में कार्यों की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव, कार्य की द्वितीय एवं अंतिम किश्त के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, डीएफओ पंकज कमल, सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अनिल सिन्हा सहित जिला खनिज संस्था न्यास के सभी सदस्य विभाग उपस्थित रहे।