अंबिकापुर: सरगुजा में आम जनता की सुविधा के लिए बनाए गए रिंग रोड में आए दिन बड़ी-बड़ी मालवाहक गाडियां खड़ी दिखाई देती हैं जिससे कि आम जनता को आने जाने में तकलीफों का सामना करना पड़ता है एवं एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है। इसी क्रम में कल द 3जुलाई 2022 को सरगुजा के नवनियुक्त कलेक्टर कुंदन कुमार (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (भा.पु. से.) और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लगेह के द्वारा शहर भ्रमण कर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को हिदायत दिया गया था जिस पर आज थाना कोतवाली परिसर में ट्रासपोर्ट यूनियन से जुड़े सदस्यों एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े सदस्यों की मीटिंग ली गई जिसमें मुख्य रूप से शहर की सड़कों को ‘हैसल फ्री’ • बनाने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की मालवाहक वाहनों को केवल और केवल ट्रांसपोर्ट नगर में बनाए गए स्थल में ही खड़ी किया जाएगा। रिंग रोड में खड़ा होना पाए जाने पर विधिसम्मत कार्यवाही किये जाने पर सहमति बनी। इसी प्रकार शहर की व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़के जैसे सदर रोड, देवीगंज रोड, गुदरी मार्किट इत्यादि में पीली / सफेद पट्टी की मार्किंग नगर निगम के सहयोग से किया जाएगा। मार्किंग के बाहर गाडिया खड़ी पाये जाने पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार शहर में चोरी की घटनाओं में कमी लाने व्यापरियो के अपने अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी हिदायत दी गयी।
मीटिंग में नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक प्रशांत देवागन, नगर निगम से संतोष रवि, सुनील कुजूर, आर. के राम, कैलाश खरदे रक्षित निरीक्षक जयराम चर्माको निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, ट्रासपोर्ट यूनियन से रविन्द्र तिवारी, संतोष कुमार यादव, धीरज सिंह, काके सैनी, गोलू खान, अध्यक्ष चैम्बर ऑफ कॉमर्स अजित कुमार अग्रवाल, सुनील अग्रवाल अमित तिवारी, शिवांशु गुप्ता, अभिषेक सिंह, राजू छाबड़ा, पंकज गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।