बलरामपुर: विकासखण्ड बलरामपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज में शाला विकास प्रबंधन समिति के विद्यालयों में सार्वभौमिक सतत् विकास की क्षमता विकसित करने हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 44 प्रधान पाठकों को एस.ई.आर.टी. रायपुर के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों के द्वारा 18 फरवरी से 21 फरवरी तक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे ने शाला विकास प्रबंधन समिति के महत्व एवं विद्यालयों में एस.एम.सी. के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। जिला मिशन समन्वयक श्री रामप्रकाश जायसवाल, ए.पी.सी. बसंत सिंह एवं विनोद पटेल के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजन किया गया। ए.पी.सी. आनन्द प्रकाश गुप्ता के द्वारा प्रशिक्षण के कार्य योजना के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन को डाईट अम्बिकापुर के प्राचार्य के मुख्य आतिथ्य में उक्त प्रशिक्षण का समापन किया गया, जिसमें श्री आनंद प्रकाश एक्का के द्वारा शाला विकास प्रबंधन समिति के माध्यम से विद्यालय का सुदृढी़करण, समुदाय एवं विद्यालय के बीच का तालमेल बनाकर छात्रहित पर सहयोग करने तथा शिक्षा अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई।