रायपुर: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि अंबिकापुर जिलाअध्यक्ष पत्रकार सुशील बखला पर कांग्रेस नेता मोहम्मद ईरफान सिद्दीकी जो अमरजीत भगत मंत्री भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ का खास गुर्गा है द्वारा गाली गलौज कर जान से मरने की धमकी दिया। जिसकी संगठन विरोध दर्ज करता है एवं कांग्रेस नेता के खिलाफ एफ आई आर किया जाने की माग करता हे अन्यथा प्रदेश स्तरीय आंदोलन के समस्त पत्रकारों को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की होगी ।

पत्रकार सुशील बखला ने बताया कि 16 दिसंबर को ग्राम चिरगा में ग्रामीणों के द्वारा एल्यूमिना रिफाईनरी प्रा० लिमिटेड के विरोध में ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था जिसकी सूचना मुझे प्राप्त हुई जिस पर मैं ग्राम चिरगा पहुंच कर ग्रामीणों के द्वारा किये जा रहे विरोध का मीडिया कवरेज कर रहा था एवं खबर बना रहा था तभी समय 5 बजकर 17 मिनट पर मो० नं० 7000514323 से मुझे फोन आया और मुझे बोला गया कहा हो तो मेरे द्वारा बताया गया कि मैं ग्राम चिरगा में हू तभी फोन करने वाले व्यक्ति के द्वारा मुझे गाली गलौज दिया जाने लगा और बोला गया कि वहां क्या कर रहा है। चूंकि मैं आदिवासी हूँ ये बात मोहम्मद ईरफान सिद्दीकी को विगत कई वर्षों से ज्ञात है। इसके आवाला ग्राम चिरगा से वापसी के दौरान दरिमा मोड के पास ईरफान सिद्दीकी के द्वारा मुझे रोका गया और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुये यह कहा गया कि तुम जाति सुचक गाली देन लगा तुम आदिवासी हमारे यहां जूठन धोकर जीवन यापन करके हमसे बात करने की औकात रखने लगे।मुझे पूर्व में भी मो नं0 700514323 जो कि मोहम्मद इरफान सिद्दीकी का है के द्वारा जान से मारने की धमकी एवं जातिगत गाली गलौज दिया गया है। मुझे ऐसा डर है कि इरफान सिद्दीकी जो काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और कांग्रेस का नेता है के द्वारा मुझे जान से मरवा दिया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!