बलरामपुर: बलरामपुर जिले के पुरुष सरपंच से ज्यादा महिला सरपंच ऐसा कर दिखा रही है जो बलरामपुर जिले का नाम रोशन कर रही हैं वाड्रफनगर विकासखंड के रामनगर पंचायत में बनी महिला सरपंच जो सन 2000 मे जनपद सदस्य बनी थी।2005 में जिला पंचायत सदस्य बनी थी। 2020 में सरपंच ग्राम पंचायत की बनी। सन 2000 से लगातार राजनीति में सक्रिय है ,हमेशा आम जनता की सेवा में खड़ी रहती है,सरपंच बनने के बाद ग्राम पंचायत रामनगर में इतना विकास कार्य हुआ की जितना आज तक पूरे 20 वर्षों तक नहीं हुआ था जो शासन के समय अवधि से कम समय में ही काम को पूरा कर दिखाना।ग्राम आंगनबाड़ी भवन पंचायत भवन समुदायिक भवन स्कूल भवन के आगे पीछे बाउंड्री वॉल पंचायत मद में जितना भी बजट आता है उनका जन कल्याण कार्य पूरे मनो योग से करती है व काम भी गुणवत्ता पूर्ण करती है।और जो भी शासन के योजनाएं जैसे वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन , सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि का भी लाभ जनता को दिलाने दिल से मेहनत करती है । ग्राम का कोई भी मामला ग्राम पंचायत स्तर पर ही निपटाने का भरसक प्रयास किया जाता है।इनके सरपंच बनने के बाद गाव में अपराध भी कम हुआ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!