आशीष कुमार गुप्ता: CGMP NEWS
बतौली/सेदम: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली के बिलासपुर में संचालित अवैध गुण फैक्ट्री में रविवार को गन्ने के रस से भरी गर्म कड़ाही में गिरे घायल नाबालिक की जानकारी लेने पहुंचे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के साथ गुड फैक्ट्री संचालक द्वारा अभद्रता किया गया एवम् झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।जिससे पत्रकारों को बिना जानकारी के ही बैरंग लौटना पड़ा।
गौरतलब है कि बतौली बिलासपुर में अवैध रूप से संचालित गुण फैक्ट्री में रविवार को लगभग 6:00 बजे सुबह कार्य करने के दौरान 15 वर्षीय नाबालिग छात्र रोहित गन्ने रस से भरे खोलते गर्म कड़ाही में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गुड फैक्ट्री संचालक द्वारा अंबिकापुर के गायत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बच्चे का इलाज जारी है।जिसकी जानकारी होने पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथी अवैध रूप से संचालित गुण फैक्ट्री में पहुंचकर संचालक कृष्णपाल से बातचीत करनी चाहि तो बात करने से साफ मना कर दिया और वीडियो फोटो खींचने पर झूठे केस में फसाने की धमकी देने लगे।गुड़ फैक्ट्री के संचालक द्वारा पत्रकारों को प्रतिबंधित क्षेत्र की हवाला देकर मजदूरों से बात करने पर भी मना किया गया और साथ ही फैक्ट्री संबंधित किसी भी जानकारी देने से इंकार कर दिया बोले की अधिकारी को फैक्ट्री की जानकारी उपलब्ध है।
फैक्ट्री संचालक की मजदूरों में दहशत-
अवैध गुड फैक्ट्री में नाबालिक मजदूर की घायल होने पर आज नाबालिग मजदूरों को कार्य से हटा दिया गया और वहां कार्यरत मजदूरों को अपना नाम बताने मना किया गया और फैक्टरी संबंधित किसी भी जानकारी पत्रकारों को देने पर कार्य से निकालने की धमकी मजदूरों को दी गई जिससे डरे सहमे मजदूर कुछ भी कहने से कतराते रहे ।
प्रशासन कब करेगी करवाई?
अब सवाल ये उठता है की पिछले 10 वर्षों से संचालित अवैध गुण फैक्ट्री के संचालन पर अबतक प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई
जहां गुड फैक्ट्री संचालक के दबदबे से फैक्ट्री में लगातार नाबालिक से मजदूरी कार्य और क्षेत्र की तीन लड़कियों का कार्य के दौरान गुमशुदा होना कई सवाल खड़े करते हैं लेकिन आज तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई इस संबंध में नहीं की गई जिससे संचालक के हौसले बुलंद हैं और हर किसी को देख लेने की धमकी भी देते हैंसबसे दिलचस्प बात है की जिस व्यक्ति ने गुण फैक्ट्री संचालन के लिए अपना जमीन लीज पर गुड फैक्ट्री के संचालक कृष्णपाल को दी गई है जो राजस्थान के रहने वाले हैं लेकिन भूस्वामी की बेटी को ही 13 वर्ष की उम्र में फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान फैक्ट्री से लापता हो गई जिसकी जानकारी संचालक को होने के बावजूद आज तक भूमि स्वामी को अपनी बेटी की सलामती के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं लेकिन आजतक थाने में रिपोर्ट करने के बावजूद कोई करवाई संबंधित संचालक के विरुद्ध नहीं की गई।
प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से कार्य
जब प्रशासन द्वारा शक्कर कारखाना केरता में पूरे सरगुजा जिले के किसानों के गन्ने की फसल को अधिकृत किया गया है जहां जिले के किसानों को उचित दर पर गन्ने की फसल का भुगतान किया जाता है
उसके बावजूद बतौली बिलासपुर में संचालित यह अवैध गुड फैक्ट्री में प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से किसानों से ढाई सौ रुपए प्रति क्विंटल में गन्ना खरीद कर किसानों को लुटा जा रहा है जबकि कम मजदूरी देकर लगातार नाबालिको से कार्य करवाया जाता है और जब क्षेत्र के कोई व्यक्ति फैक्ट्री पहुंचकर आवाज उठाता है तो नाबालिको को कार्य से निकाल दिया जाता है।