नई दिल्ली। देश में टीकाकरण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 85 फीसद से अधिक योग्य आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहला डोज लग चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी जानकारी देते हुए देशवासियों को बधाई दी है।

मांडविया ने सोमवार को इस अवसर पर देश को बधाई देते हुए कहा कि 85 फीसद से अधिक योग्य आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया गया है। केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर कहा, एक दूसरा दिन और और एक और इतिहास हमने इसी के साथ रचा है।’ मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका प्रयास के साथ ही हम सभी कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में टीकाकरण का आंकड़ा सोमवार तक128.66 करोड़ (128,66,56,967) को पार कर गया। मंत्रालय ने कहा, ‘आज शाम सात बजे तक 71 लाख (71,91,939) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।’

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!