सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधिकारियों को चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने तथा चोरी की घटना में को अंजाम देने वाले चोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में 14 जुलाई 2022 को कोतवाली पुलिस को ग्राम भ्रमण के दौरान सूचना मिला कि ग्राम तिलसिवां में एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने तिलसिवां में घेराबंदी कर होण्डा साईन मोटर सायकल सहित आशीष गुप्ता पिता नंदलाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कोटेया, थाना प्रतापपुर को पकड़ा जिससे मोटर सायकल संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि एक-डेढ़ माह पहले अम्बिकापुर के टाईम आउट सिनेमा हाल से मोटर सायकल को चोरी करना बताया। बारीकी से पूछताछ करने पर यह भी बताया कि एक साल पहले एक और होण्डा साईन मोटर सायकल को उसी सिनेमा हाल के पास से चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर चोरी की 2 मोटर सायकल जप्त कर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, आरक्षक राजकुमार पासवान व सैनिक जहांगीर आलम सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!