
जशपुर: पुलिस ने स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड बगीचा के लोन गबन मामले में आरोपी सूरज कुमार भारती को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने फायनेंस कंपनी के 2,69,051 रुपये (दो लाख उनहत्तर हजार इन्क्यावन) का गबन किया। आरोपी को विश्रामपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल 2025 को स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड बगीचा शाखा के मैनेजर नरेंद्र साहू ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उनके शाखा के कर्मचारी सूरज कुमार भारती और उसके साथी ने फायनेंस कंपनी का धन गबन किया। जांच के दौरान यह पाया गया कि सूरज कुमार भारती लोन सेक्सन का काम देखता था और उसने महिला हितग्राहियों से लोन की किस्तें इकट्ठी की, लेकिन वह राशि बैंक खाता में जमा नहीं कर रहा था। इस मिलीभगत के कारण कुल 2,69,051 रुपये का गबन किया गया।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने इस मामले में कार्रवाई के लिए निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आरोपी सूरज कुमार भारती को विश्रामपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपने साथी के साथ गबन को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और 5,000 रुपये भी जप्त किए हैं। एक सहआरोपी अभी भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम सरगर्मी से छापेमारी कर रही है।
SSP जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है उक्त गबन के आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी, 01 आरोपी सूरज कुमार भारती को विश्रामपुर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, दूसरा फरार आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होगा।”