जशपुर: जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। थाना बगीचा क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका, जिसे शादी का झांसा देकर भगाया गया था, उसे महाराष्ट्र के इस्लामपुर जिला सांगली से ढूंढकर सकुशल वापस लाया गया और परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने बताया कि 7 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बहन 15 नवंबर 2024 को घर से लापता हो गई थी। प्रार्थी ने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पता लगाया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64(2m), और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में जशपुर पुलिस ने सक्रिय मुखबिर तंत्र और टेक्निकल टीम की मदद से जानकारी जुटाई। बालिका का पता इस्लामपुर जिला सांगली (महाराष्ट्र) में चला। एक विशेष पुलिस टीम को भेजकर नाबालिग को बरामद किया गया और आरोपी नीरज कुमार साह (उम्र 21 वर्ष, निवासी जलालपुर, जिला छपरा सारन, बिहार) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी नीरज कुमार साह ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया था और इस्लामपुर में रखा। इस दौरान उसने नाबालिग का शारीरिक शोषण भी किया। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।