अंबिकापुर: अंबिकापुर शहर के कुंडला सिटी में 29 जून 2022 को डॉ अंकित गुप्ता के मकान में दि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर एक लैपटॉप, एक टैब, एक नग सोने का चैन, कुल रकम 92000 रूपय की चोरी किया गया था, जिसकी रिपोर्ट डॉक्टर अंकित गुप्ता ने कोतवाली पुलिस में की थी, जिस पर अपराध क्रमांक 572/22 धारा 454,380 भा. द. वि. दर्ज कर कोतवाली पुलिस आरोपी के पता तलाश में लगी हुई थी। कल हुई अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा. पु. से.) के द्वारा शहर में चोरियों के अपराध पर नियंत्रण करने एवं सभी लंबित चोरियों के प्रकरणों में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा शहर में हुई चोरी के संदिग्धों की धरपकड़ हेतु मुखबिरों को सतर्क किया गया था, जो आज मुखबिर की सूचना पर अग्रसेन चौक के पास, कुंडला सिटी में हुई चौरी के संदिग्ध को घूमते देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई, जो तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर संदेही से पूछताछ किया गया जो अपना नाम देशपाल सिंह 22 वर्ष साकिम मुठकी थाना उदयपुर हाल मुकाम नवापारा गांधीनगर का होना बताया, कुंडला सिटी में चोरी के प्रकरण के आरोपी के सी.सी.टी.वी. फुटेज मिलान करने पर एवं संदिग्ध लगने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया, जो संदेही द्वारा कुडला सिटी में हुई चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से 5000 रूपए नगद एवं एक सोने का चैन बरामद किया गया, बाकि अन्य समान दौरान जाच विवेचना में ही घर के आस पास से प्राप्त हो गया था। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड में भेजा गया, कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक भारद्वाज सिंह, ए.एस.आई. भूपेश सिंह, विवेक पांडे प्रधान आरक्षक अजय पांडे आरक्षक सतेंद्र दुबे विकास सिंह, बृजेश राय, अमित विश्वकर्मा, सीनू फिरदौसी, अतुल सिंह शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!