कोरिया: आज जिला कलेक्टोरेट मंथन सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में मिले 47 आवेदन के माध्यम से लोगों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के समक्ष रखीं। कलेक्टर श्री शर्मा ने लोगों को आवेदनों का जल्द निराकरण किए जाने के लिए आश्वस्त करते हुए सम्बंधित विभागों को त्वरित निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में पहुंचे दिव्यांग विष्णु प्रसाद सोनी को कलेक्टर श्री शर्मा की संवेदनशीलता से कुछ ही घण्टों में ट्रायसिकल मिल गई। विष्णु प्रसाद आज सुबह ट्रायसिकल की मांग के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे। जनदर्शन में कलेक्टर श्री शर्मा से उन्होंने ट्रायसिकल के लिए आवेदन किया। कलेक्टर ने उनकी मांग सुन तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए समाज कल्याण विभाग को ट्रायसिकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कुछ ही घण्टों के भीतर विष्णु प्रसाद को सहायता मिली। विष्णु प्रसाद ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।