
बलरामपुर: जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर एवं अपर कलेक्टर आर.एस. लाल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिसके अंतर्गत जिला पंचायत बलरामपुर में हिरामुनी निकुंज अध्यक्ष एवं धीरज सिंहदेव निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस दौरान अपर कलेक्टर आर.एस. लाल के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उप संचालक पंचायत स स्टेला खलखो, प्राचार्य एन. के. देवांगन, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत ललित कुमार ध्वरडे, जिला पंचायत के सदस्यगण उपस्थित थे।



















