बलरामपुर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का केवाईसी कराकर नवीन आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का सामान्य सेवा केन्द्र (सीएससी) एवं मितानिनों के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर आयुष्मान कार्ड (वय वंदन कार्ड) बनाया जा रहा है। वर्तमान में वय वंदन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार राशन कार्ड के अनुसार जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले 26718 लोग हैं। इनमें अधिकतर बुजुर्ग का नाम परिवार के पास मौजुद राशन कार्डों मे दर्ज है। अब तक उन्हें उनके जारी राशनकार्ड के प्रकार अनुसार ईलाज मिलती है। अब स्कीम के आधार पर केवाईसी कराकर नया आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिसमें जिले में अब तक 1790 बुजुर्गों का कार्ड बनाया जा चुका है। इसके साथ ही हितग्राही नवीन आयुष्मान कार्ड के लिए अपने नजदीकी चॉइस सेन्टर में अपना आधार कार्ड ले जाकर अपना केवाईसी करा सकते है। केवाईसी कराने पर प्रत्येक बुजुर्ग के पास स्वयं का आयुष्मान कार्ड होगा। इस कार्ड से वे सरकारी एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में 05 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार करा सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!