सीतापुर/रूपेश गुप्ता: नेशनल हाईवे 43 में सड़क सोनतरई चौक से सुर चौक तक कि सड़क जर्जर हो चुका है बारिश में इस सड़क पर दो दो फिट के बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए थे।इसी बीच 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यहाँ आगमन हुआ जिसे लेकर आननफानन में सड़कों पर हो चुके गड्ढों पर मिट्टी रहित गिट्टी को पाट कर गड्डों को भर दिया गया जिससे लोगो को गढ्ढो से तो निजात मिला पर बारिश नही होने से सड़कों के ऊपर डाली गई मट्टी वाहन चलाने से ऊड रही है जिससे पूरे नगर में धूल का गुब्बार उड़ रहा है जिससे लोगो का आना जाना दूभर हो चुका है सड़क किनारे बने लोगो के दुकान और घरों में धूल घुस रहा है धूल के कारण लोग बीमार हो रहे है खाद मंत्री अमरजीत भगत के विधानसभा छेत्र के मुख्य सड़कों का बुरा हाल है जबकि इस समस्या से वह अवगत है रोजाना उनका छेत्र में दौरा कार्यक्रम हो रहा है पर समस्या जश की तस है।आम जनता की समस्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज एसडीएम रवि राही को ज्ञापन सौप कर जल्द सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।अगर 10 दिनों के भीतर सड़क का शुधार कार्य नही शुरु कराने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है।


इस ज्ञापन सौपने में प्रभात खलखो रोशन गुप्ता सरवन दास राजकुमार गुप्ता ब्रजेश मिश्रा, ईलू गुप्ता,आदित्य अग्रवाल, निखिल सींग, दिव्यप्रकाश मिस्त्री,रूपेश आर्य गुप्ता किशन उपाध्याय,सहित नगरवाशी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!