सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत किसानों को शासकीय दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराने एवं खाद की कालाबाजारी रोकने हेतु निरीक्षण दल द्वारा नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में शुक्रवार 15 जुलाई को ग्राम सोनगरा के निजी उर्वरक विक्रेता केके मेसर्स विजय सोनी एवं जय ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा निजी खाद विक्रेताओं को शासकीय दाम में खाद वितरित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों खाद केंद्रों में खाद रेट लिस्ट चस्पा किया गया एवं मौके पर 2 किसानों से जिन्होंने मैसर्स विजय सोनी के खाद केंद्र से यूरिया खरीदे थे, से पूछताछ की गई। पूछताछ पर किसान बुधन आ. पवन एवं दिलीप आ. धर्मजीत पैकरा निवासी ग्राम धरमपुर पोस्ट भटगांव द्वारा 2-2 बोरी यूरिया पीओएस मशीन के माध्यम से रुपये 266 प्रति बोरी के हिसाब से खरीदा जाना बताया गया।
निरीक्षण दल में अनिल वर्मा अनुविभागीय कृषि अधिकारी प्रतापपुर, नायब तहसीलदार जरही तेजु प्रसाद यादव, वरिष्ठ कृषि अधिकारी प्रतापपुर शिव शंकर यादव, कृषि विकास अधिकारी सोनगरा अचल राजवाडे़, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सोनगरा अभिषेक सिंह उपस्थित थे।