सीतापुर/रूपेश गुप्ता: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश आह्ववान पर आज आदिवासी मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने की माँग को लेकर प्रदेश सरकार की नाकामी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए सुर चौक के पास एक घंटे के लिये चक्का जाम किया गया वर्तमान कांग्रेस सरकार की नाकामी के कारण आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण पर 12 प्रतिशत की कमी कर दिया गया औऱ सरकार में बैठे आदिवासी मंत्री देखते रहे कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया चक्का जाम करने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास का घेराव कर आरक्षण को यथावत रखने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ता ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एस डी एम सीतापुर को सौपा गया
इस अवसर पर पूर्व सांसद कमलभान सींग,पूर्व महापौर प्रबोध मिंज अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष धनाराम नागेश देवनाथ सिंग,पूर्व विधायक गोपाल राम,प्रभात खलखो,रोशन गुप्ता, सरवन दास, सेत कुमार बड़ा,रज्जू राम,पूरन टेकाम,अंकित तिर्की अनुज एक्का भोला राम मिंज महेश्वरी पैंकरा सहित काफी संख्या में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा और आदिवासी समाज के लोग आंदोलन में शामिल थे।