आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: बतौली क्षेत्र के शांतिपारा में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बस स्टैंड पर ही स्थित वर्षों से संचालित हो रहे होटल को राजस्व विभाग ने हटा दिया है ।शासकीय जमीन पर यह होटल संचालित था ।कई बार इस संबंध में शिकायतें राजस्व विभाग को मिली थी ,जिसके संबंध में नोटिस जारी किया गया था । तहसीलदार कोर्ट में इस मामले की पेशी भी हुई थी। आखिरकार बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी जब होटल मालिक ने होटल नहीं हटाया तो राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई संपन्न की।
शांतिपारा बस स्टैंड पर ही एक होटल वर्षों से संचालित था। बीते दिनों इसके संबंध में शिकायत की गई थी कि यह होटल शासकीय जमीन पर संचालित है । तहसीलदार ऐसी यादव ने बताया कि बार-बार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। होटल मालिक कलम साय निवासी शांतिपारा को अतिक्रमण हटाने नोटिस भी जारी किया गया था ।कोर्ट में प्रकरण भी चल रहा था। अंतिम कार्रवाई के तहत होटल को हटाने के संबंध में कहां गया था लेकिन होटल मालिक ने नोटिस पर कोई कार्यवाही नहीं की। इसके एवज में जुर्माने की कार्रवाई के अलावा अतिक्रमण हटाने की आज कार्रवाई की गई है ।उन्होंने बताया कि होटल में गैर कानूनी तरीके से बिजली कनेक्शन भी जोड़ा गया था, जिसके संबंध में जुर्माने की कार्रवाई विद्युत विभाग करेगा। तहसीलदार ने बताया कि होटल के संचालन से बगल में स्थित सामुदायिक शौचालय के अलावा यात्री प्रतीक्षालय भी प्रभावित हो रहा था ।पर्याप्त समय देने के बाद भी अतिक्रमण हटाने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई इसलिए प्रशासकीय स्तर पर यह कार्रवाई की गई है।
3 लोगों को नोटिस जारी किया गया
तहसीलदार यादव ने बताया कि होटल मालिक कलम साय के अलावा बगल में ही संचालित गुमटी संचालक मदन और नाई अखेराम को भी अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया गया था। अखे राम ने अपनी दुकान हटा ली है। मदन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है ।गौरतलब है कि ये सभी दुकाने तहसील कार्यालय परिसर में ही संचालित हो रही थी ।