बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा 19 सितंबर को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा अनुभाग वार सभी अनुविभागीय अधिकारी से उनके अंतर्गत आने वाले थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में लंबित अपराध तथा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों में कड़ी आपत्ति जताते हुए लंबित अपराध लंबित चालान, लंबित मर्ग के निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट लाने तथा बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक, नारद कुमार सूर्यवंशी एसडीओपी रामानुजगंज , अनिल कुमार विश्वकर्मा एसडीओपी वाड्रफनगर, डी.के. सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन उपस्थित रहे।