बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंर्तगत धंधापुर और रामेश्वरपुर के जंगल मे तीन दंतैल हाथियों का दल करीब दो माह से विचरण कर रहा है। वन विभाग एसडीओ और रेंजर गांव-गांव पहुंच जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दे रहे है।
तीन दंतैल हाथियों का दल प्रतापपुर क्षेत्र से करीब दो माह पहले राजपुर वन परिक्षेत्र के रेवतपुर, खोखनिया, जामदोहर, कुंदी, बदौली, धंधापुर, अखोरा, जवाखार के जंगलो में विचरण कर रहा है। वर्तमान में तेंदूपत्ता तोड़ने का समय आ गया है गांव के ग्रामीण, महिलाएं तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए जंगल जा रहे है। वन विभाग के एसडीओ आरएसएल श्रीवास्तव व रेंजर महाजन लाल साहू वनकर्मियों के साथ गांव-गांव पहुंच जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दे रहे हैं। वन विभाग के एसडीओ आरएसएल श्रीवास्तव व रेंजर महाजन लाल साहू ने गांव के सरपंच, सचिव ग्रामीण महिलाएं, पुरुषों से अपील की है कि जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने जाने से पहले हाथियों की जानकारी ले ले। वन विभाग हाथी मित्र दल के साथ लाउडस्पीकर से गांव-गांव अनाउंस करा रहे हैं।