सूरजपुर: जिले के दौरे में आए जिले के प्रभारी सचिव पी. दयानन्द ने निर्माणाधीन पर्यटन केंद्र केनापारा का मुआयना किया ।साथ ही वहां महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा चल रहे नवीन हाथकरघा बुनाई प्रशिक्षण, बांस हस्त शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यों का जायजा लिया व पर्यटन केंद्र में आकर्षित साज-सज्जा व वृहद स्वरूप देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने स्व सहायता समूह के महिलाओं से कार्य के बारे में चर्चा की तथा निरंतर अच्छा कार्य करने प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने निर्माणाधीन कार्यों का मुआयना कराते हुए बताया कि केनापारा पर्यटन स्थल में पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने तथा रोजगार उपलब्ध कराने सभी निर्धारित निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण कर भव्य एवं आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि केनापारा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने बच्चों के लिए खेल की व्यवस्था, वोटिंग सुविधाएं, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में अधिक सुविधा उपलब्ध कराने, पर्यटन परिसर में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो उसके लिए दुकान, रेस्टोरेंट, खिलौने की दुकान, कपड़े की दुकान, सब्जी विक्रय की दुकान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर जल्द ही नई दिशा की ओर ले जाएंगे और समस्त गतिविधियां सुचारू रूप से जल्द ही संचालित हो सकेगीं। सेल्फी जॉन, पार्किंग व्यवस्था, टिकट काउंटर के स्थल निर्धारित स्थल पर बनाए जाने कि बात कही व उन्होने बताया कि केनापारा पर्यटन स्थल को भव्य व आकर्षक बनाने लाइट डिजाइन की फोकस व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाकर निरंतर कार्य चल रही है।
इस दौरान कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, एसडीएम रवि सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग चंद्रबेश सिसोदिया, सीएमएचओ डॉ. आर. एस सिंह, मो.फरनहान,जयनगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर, खाद्य निरीक्षक नितीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।