सूरजपुर: नगर के सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल गोयल, हरिदास अग्रवाल, आर. एस. मिश्रा, शिवनारायण राजवाड़े सह सचिव, सुशील अग्रवाल कोषाध्यक्ष ने आज कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने सीनियर सिटीजन से बड़ी सरलता एवं आत्मीयता से बात की। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जानकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने सभी सीनियर सिटीजन को जिले में जिला लाइब्रेरी एवं वृद्धा आश्रम संचालित होने की जानकारी दी। उन्होंने अध्ययनरत बच्चों के लिए प्रेरणा के रूप में लाइब्रेरी एवं वृद्ध आश्रम में गार्जियन के रूप में कार्य करने आग्रह किया। सभी सीनियर सिटीजन ने अपनी सहमति प्रकट की है।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने सीनियर सिटीजन से राशन, पेंशन एवं अन्य परेशानियों व समस्या की जानकारी ली एवं बताने कहां। उन्होंने किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही। कलेक्टर ने बीपी, शुगर, मलेरिया, आंख एवं अन्य प्रकार की परीक्षण के लिए हेल्थ कैंप लगाने के लिए सीनियर सिटीजन को तिथि तय कर अवगत कराने कहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!