रायपुर। लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने और मृतकों के परिजनों को एकजुट करने के उद्देश्य को लेकर फिल्म लावास्ते बनाई गई है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग रायपुर, दुर्ग के आसपास की गई है। इसमें मुख्य भूमिका अभिनेता ओमकार कपूर ने निभाई है।

फिल्म के निर्देशक सुदीश कनौजिया एवं अभिनेता ओमकार कपूर ने बताया कि एडिव प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले की फिल्म लावास्ते 26 मई को रिलीज हो रही है। आम फिल्मों से अलग विषय पर फिल्म बनाई गई है। इसमें लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी को दिखाया गया है।

खास बात ये हैं कि फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग रायपुर और दुर्ग में की गई है। इसमें लगभग 10 स्थानीय कलाकारों को मौका मिला है। मुख्य भूमिका में ओमकार कपूर, मनोज जोशी, बृजेद्र काला उर्वशी एस शर्मा, शुभांगी लतकर और आदित्य वर्मा ने अभिनय किया है। संगीतकार मनोज नेगी और गायक सोनू निगम, कैलाश खेर, स्वानंद किरकिरे ने आवाज दी है। लाइन प्रोड्यूसर रायपुर के अभिषेक बाबा हैं।

फिल्म एक बीटेक ग्रेजुएट सत्यांश की कहानी है, जिसका काम शवों को उठाना है। लावारिस लाशों के वारिस हैं, लेकिन अंतिम संस्कार लावारिशों की तरह किया जाता है। फिल्म में अमानवीयता और त्रासदी पर प्रकाश डाला गया है। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर इम्तियाज खान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने विशेष सहयोग किया।प्रोड्यूसर आदित्य वर्मा ने बताया कि फिल्म के मुनाफे का 10 प्रतिशत लावारिस लाशों को उठाने वाले संगठनों को दान देंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!