बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर मुरका गांव के दर्जनों महिलाएं-पुरुष सोमवार को अधिक बिल आने को लेकर विद्युत कार्यालय के सामने मेन गेट पर ताला लगाकर घंटो प्रदर्शन किया। एक घंटे तक आधा दर्जन कर्मचारी ऑफिस के अंदर पड़े हुए थे। लेखापाल के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त होगा।
ग्रामीणों ने बताया कि मुरका गांव में एक माह से ट्रांसफार्मर जला हुआ पड़ा है। एक बिजली बल्ब जलाने पर एक हजार रुपए का बिल भेजा गया है। बिजली ऑफिस आने पर अधिकारी- कर्मचारियों के द्वारा बोला जाता है कि बिजली बिल पटाना ही पड़ेगा। बिजली विभाग की ओर से अनाप शनाप बिल भेजकर गरीब किसानाें को परेशान किया जा रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के ऐई की मिलीभगत से यहां के कर्मचारी की ओर से मीटर लगाने के नाम पर पैसे की उगाही की जाती है। गांव के ग्रामीण परेशान हैं आफिस के लेखापाल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दो दिवस के भीतर बिजली बिल में सुधार किया जाएगा इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।