सीतापुर/रूपेश गुप्ता: पोस्टकार्ड भेज कर विधानसभा चुनाव लड़ने की अपील बॉर्डर पर देश की रक्षा करने वाले रामकुमार टोप्पो से की गई थीं जिसे लेकर आज सैनिक रामकुमार टोप्पो सीतापुर पहुंचे और विधान सभा क्षेत्र के मैनपाट बतौली नावानगर सीतापुर के सैकड़ों की संख्या में लोगो के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर कर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया भ्रमण पश्चात पेट्रोल पम्प के पीछे मैदान में सभा का आयोजन कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगो की सहमति लेकर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई।
सैनिक राम कुमार ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैने अब तक देश की सेवा बार्डर मे की है लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि अब मै अपने क्षेत्र की सेवा करू आज हमारा देश हर क्षेत्र में प्रगति की और बढ रहा है पर सीतापुर विधानसभा सभा आज भी पानी सड़क बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है जिसे देख मैने चुनाव लड़ कर क्षेत्र के लिए काम करना चाहता हूँ।मैने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया मुझे 1000 से अधिक पोस्टकार्ड भेजकर मुझे क्षेत्र की जनता ने यहाँ बुलाया है।
क्षेत्र में लगातार चुनाव जीत कर मंत्री पद तक पहुंचने वाले अमरजीत भगत की राह इस बार के चुनाव में आसान नही दिख रही है कांग्रेस जिन जाती समुदाय के लोगो को अपना वोट बैंक मान कर चलती है उसी समुदाय के लगभग 15 लोगो ने सीतापुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिये आवेदन किया है जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि इस बार कांग्रेस की राह इस विधानसभा में आसान नही है लोग लोकल प्रत्याशी की मांग भी कर रहे हैं।