सीतापुर/रूपेश गुप्ता: विधानसभा स्तरीय खेल महोत्सव 2023 का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें मैनपाठ, सीतापुर बतौली की टीमें शामिल थे खेलो में प्रमुख रूप से खो खो,कबड्डी, क्रिकेट फुटबॉल और कुश्ती के प्रतियोगिता कराये गए,पर रुक रुक कर हो रहीं बारिश के कारण क्रिकेट का फाइनल मुकाबला नही हो सका जिसे बारिश Isn’t के बाद कराया जायेगा, कबड्डी में सीतापुर की टीम विजेता रही ,खो खो में केशला, और फुटबॉल में बतौली के झरगावा पंचायत के टीम ने जीत हासिल किया सभी विजेता उपविजेता, तीसरे स्थान में रहे टीमो को नगद के साथ शिल्ड दिया गया।




टूर्नामेंट के समापन अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख कलाकार अभिजीत सावंत, संजय सुरीला, पवन राय, गरिमा राय ने अपनी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी झमाझम बारिश के खलल के बाद भी दर्शकों ने अभिजीत सावंत के गानों का भरपूर लुप्त उठाया।

खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आयोजन को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं को बधाई देकर कहा कि इस तरह के आयोजन से छेत्र की प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिलेगा खिलाड़ियों के लिये कहा कि खेल में तो जीत हार लगा रहता है पर प्रयास रत खिलाड़ियों को ही जीत मिलती है।मंच को कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर अटल यादव,तिलक बेहरा,गणेश सोनी,आदित्य भगत,सुनील मिश्रा, सुरेन्द चौधरी,शिव गुप्ता शुकदेव राम,मनीष गुप्ता, अशोक अग्रवाल बाबू सोनी मंटू गुप्ता,राहुल गुप्ता, बिगन राम,दिलेश राम सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!