बलरामपुर।बलरामपुर में विगत दिनों हुए दोहरे हत्याकांड में बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता सुजीत सोनी और एक महिला का शव जंगल में मिलने से मृतक परिवार के साथ ही बलरामपुर वासियों के बीच आक्रोश की स्थिति निर्मित होने एवं पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उत्पन्न होने के कारण स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ एवं सरगुजा स्वर्णकार समाज का संयुक्त तत्वाधान में 01 जून को स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. सोनी, प्रदेश महासचिव राकेश सोनी, प्रदेश संगठन मंत्री राजू सोनी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश सोनी के संयुक्त टीम द्वारा मृतक सुजीत सोनी के शोक संतप्त परिवार वालों से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घटना की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। साथ ही मृतक सुजीत सोनी के माता-पिता व भाई लालमनी सोनी को समाज की तरफ से उचित न्याय दिलाने हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।
मृतक के परिवार वालों से मिलने एवं घटना के समय की कुछ तस्वीरें देखने पर प्रथम दृष्टया हत्या होने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग के लिए स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन एवं सरगुजा स्वर्णकार समाज की ओर से राज्य शासन को पत्राचार करने एवं जांच कमेटी गठित करने हेतु पहला करने की बात कही गई।शोक संतप्त परिवार से मिलने एवं वस्तु स्थिति से अवगत होने के उपरांत घटना के निष्पक्ष एवं त्वरित जांच बावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह से सौजन्य मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया तथा उक्त घटनाक्रम के संदर्भ में समाज की तरफ से जांच में सहयोग हेतु पहल किया गया।
एसएसपी श्री सिंह के द्वारा हर बिंदु पर जांच करने एवं शोकाकुल परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया। स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन एवं सरगुजा स्वर्णकार समाज शोक संतप्त परिवार को त्वरित निष्पक्ष दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है।