10 दिवस के भीतर सड़क सुधार नही होने पर दी चक्काजाम की चेतावनी
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर निवासी प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस नीरज तिवारी ने कलेक्टर के नाम एसडीएम, थाना प्रभारी, एसडीओ एनएच 343 को ज्ञापन सौंप एनएच 343 जर्जर सड़क सुधार की मांग की है, 10 दिवस के भीतर सड़क सुधार नही होने पर दी चक्काजाम की चेतावनी।
ज्ञापन सौंप कहा कि एनएच 343 अंबिकापुर से रामानुजगंज 110 किमी. तक बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गये हैं, विभागीय लापरवाही के कारण गड्ढे भरे नहीं जा रहे हैं, कहीं-कहीं बड़े-बड़े बोल्डर पत्थरों से भरे जा रहे हैं। जिसके कारण दो पहिया व चार पहिया वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है, लोग आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, गाड़ियों के टायर फट रहे हैं, लोगों को जान-माल की हानि हो रही है। इस सड़क में पड़ने वाले गागर, गेऊर, महान आदि के पुल के साथ छोटे- छोटे पुल-पुलिया पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं, जिनके स्थाई मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से भविष्य में बड़ी दुर्घटना की संभावनाएं बनी हुई हैं। एनएच 343 सड़क अंबिकापुर से रामानुजगंज 110 किलोमीटर को तत्काल सुधार कर आवागमन हेतु सुगम बनवाने की मांग की है। सड़क का मरम्मत कार्य 10 दिवस के भीतर संतोषजनक नहीं किया जाता है तो उसके पश्चात यूथ कांग्रेस बलरामपुर के द्वारा एनएच 343 पर राजपुर में सांकेतिक चक्काजाम किया जायेगा, जिसके जिम्मेदार खुद विभाग होगी।