जगदलपुर: बस्तर जिले की तीन विधानसभा जगदलपुर , चित्रकोट और बस्तर की सीटों में मतदान 7 नवम्बर को हो चुका है और सभी मत पेटियों को स्थानीय महाविद्यालय के 7 स्ट्रांग रूमों में पैरामिलिट्री फोर्स की 3 लेयर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी तरह से निगरानी में रखा गया है ।
समय समय पर सक्षम अधिकारी यहां मुआयना करने आते रहते हैं ।तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि कुल 156 मतदान दलों को हेलीकाप्टर के जरिये सुरक्षित लेन नलेजाने की व्यवस्था की गई थी।सुरक्षा कर्मियों और एमआई 17 हेलीकाप्टर के स्टाफ की बदौलत चुनाव सुरक्षित निपट गया ।
चंद छोटी मोटी घटना – दुर्घटना में एमआई 17 और इसके स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका की वजह से किसी भी स्थिति में मिलने वाली सहायता, घायल जवान को मेडिकल एड दिलाने में उल्लेखनीय रही ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!