इंदौर: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अपने आप में अनोखा शहर है। यह भारत के सबसे साफ़ और स्वच्छ शहरों में से एक है। यहां के लोग भी बेहद ही निराले हैं। इन्हीं निराले लोगों में से एक छात्र ने कुछ ऐसा किया कि अब जो भी उसकी करतूत सुन रहा है वह यही कह रहा है कि कोई ऐसा भी कर सकता है। दरअसल इंदौर में एक छात्र ने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए 50 हजार रुपये पाने के लिए अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। प्लान के अनुसार सबकुछ हुआ भी लेकिन पुलिस ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया।

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देवास का रहने वाला आयुष बड़ोतकर इंदौर के विजयनगर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करना चाहता था और इसके लिए उसने अपने ही अपहरण की साजिश रची। विजयनगर थाना के थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि देवास निवासी मुकेश बड़ोतकर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा सुबह के समय कोचिंग के लिए निकला और रेसीडेंसी चौराह पर कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने मामले की जांच की और मोबाइल नंबर के आधार पर आयुष को ढूंढ निकाला। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए पिता को कॉल किया था। जानकारी के अनुसार, आयुष के दोस्तों ने एक बंद कमरे में वीडियो बनाया था जिसमें दोस्त उसकी पिटाई करते दिख रहे थे और पिता को यह भरोसा दिलाया गया था कि बेटे का अपहरण हुआ है जिस पर आयुष के पिता 50 हजार रुपये देने को राजी हो गए थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!