सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने शुक्रवार को रामानुजनगर थाने में औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक के थाने में पदस्थ अधिकारी-जवानों के वेशभूषा का भी निरीक्षण करते हुए कई जवानों को पुरस्कृत किया। सीसीटीएनएस डाटा एन्ट्री का रिकार्ड शत-प्रतिशत अपलोड करने पर सीसीटीएनएस आपरेटर आरक्षकों को भी पुरस्कृत किया। थाना प्रभारी से क्राइम डायरी मंगाकर बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने 3 माह से अधिक समय से लंबित मामलों का जल्द निराकरण करने, गुम इंसान के मामलों को सुलझाने के लिए टीम बनाकर संभावित स्थानों पर दबिश देने के निर्देश दिए। क्षेत्र के अपराध के बारे में फीडबैक लेकर थाना प्रभारी को रात्रि गश्त प्रभावी ढंग से कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर पुलिस के मौजूदगी बढ़ाई जाए, जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाए, हिम्मत, अग्रसर व समर्पण कार्यक्रम से अधिक से अधिक बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ा जाए, प्रत्येक शनिवार को थाना में पुलिस जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता से प्राप्त शिकायत का त्वरित निराकरण की जाए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने के पंजियों, जरायम का अवलोकन किया और पाए खामियों को दुरूस्त करने, महिला संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने एवं थाने में शिकायतों को लेकर आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना व समझा जाये। साथ ही उनका निस्तारण भी जल्द से जल्द कराये जाने के निर्देष दिए। इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी सहित थाना में पदस्थ अधिकारी व जवान मौजूद रहे।