अंबिकापुर: पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने गुरुवार को थाना कोतवाली का आकस्मिक निरिक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान थाना के समस्त पुलिस अधिकारियो को संपत्ति संबंधी मामलों में तत्काल प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करने एवं रिपोर्ट दर्ज करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की हिदायत पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा दिया गया, थाना आए फरियादियों से संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करने हेतु पुलिस अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने वाली उपनिरीक्षक को तत्काल पुलिस लाइन सम्बद्ध कर सभी अधिकारी कर्मचारियों को कड़े सन्देश दिए गए, निरीक्षण के दौरान लंबित अपराध, मर्ग निकाल, वारंट तामिली की जानकारी ली गई एवं थाना प्रभारी को त्वरित कार्यवाही कर निराकरण करने, जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही करने एवं चोरी के मामलो मे प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार सक्रिय होकर कार्यवाही करने, थाना क्षेत्र मे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई एवं बाल मित्र कक्ष में बच्चों के मनोरंजन की सुविधाएं बढ़ाने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया।