बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा थाना कोरंधा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के थाना कोरंधा पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। बाद निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना भवन, बैरक एवं कैंपस की साफ-सफाई, माल खाना, दस्तावेजों की रखरखाव, जब्ती माल एवं तख्तियां का विस्तृत निरीक्षण किया गया। साफ सफाई एवं रखरखाव अच्छा पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना प्रभारी कोरन्धा की सराहना की गई तथा थाना में रजिस्टर एवम दस्तावेजों को अद्यतन नहीं रखने, दस्तावेजो में दैनिक कार्यवाहियों की इंट्री नही होना पाए जाने पर थाना प्रभारी कोरन्धा को कड़ी फटकार लगाकर समयसीमा निर्धारित कर सभी दस्तावेजों को अद्यतन करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कोरंधा में प्राप्त लंबित शिकायतों के अवलोकन पर अत्यधिक पुरानी शिकायतें लंबित पाए जाने पर पूर्व थाना प्रभारी निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने आदेशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोरंधा में पदस्थ समस्त कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वहन के दौरान निर्धारित वेशभूषा में रहने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से करने तथा आमजन की समस्याओं का विधि अनुसार शीघ्र एवं त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना कोरंधा कैंपस में वृक्षारोपण भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोरंधा में दरबार लगाकर थाना कोरंधा में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों की गुजारिशो को सुना गया
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना कोरंधा में दरबार लगाकर कोरंधा में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की गुजारिश को सुना गया तथा उनकी गुजारिश का यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। दरबार में थाना कोरंधा में कर्त्तव्य निर्वहन कर रहे छसबल के कर्मचारियों द्वारा कुछ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की गुजारिश पुलिस अधीक्षक से की गई जिस पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कार्यालय के संबंधित प्रभारी को तत्काल उक्त सामग्री छ्सबल को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर पहुंचे आदिम जाति कल्याण स्कूल कोरंधा, बच्चो से रूबरू होकर, जाना बच्चो का हाल, सुनी उनकी समस्याएं
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना कोरंधा के निरीक्षण उपरांत कोरंधा के आदिम जाति कल्याण स्कूल पहुंचकर बच्चो से मिले तथा उनका हाल-चाल जाना। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चो को बांटी गई चाकलेट वा बिस्किट। बच्चे अपने बीच पुलिस अधीक्षक को पाकर हुए प्रफुल्लित।