बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग द्वारा थाना बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना भवन एवं कैंपस की साफ-सफाई, माल खाना, दस्तावेजों की रखरखाव, जब्ती माल, लंबित अपराध,मर्ग, गुम इंसान एवं तख्तियां का विस्तृत निरीक्षण कर चेक किया गया। साफ सफाई एवं रखरखाव निम्न स्तर का पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना प्रभारी बलरामपुर को कड़ी फटकार लगाई गई। थाना में रजिस्टर एवम अन्य आवश्यक दस्तावेजों को अद्यतन नहीं रखने, दस्तावेजो में दैनिक कार्यवाहियों की इंट्री नही होना पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए थाना प्रभारी बलरामपुर शीघ्र कमियों को पूरा करने के निर्देश दिया गया है।


पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना बलरामपुर में पदस्थ विवेचकगण की बारी-बारी से क्लाश लेकर उनके द्वारा किए जा रहे मर्ग, अपराध, गुम इंसान, शिकायत की विवेचना की विस्तृत जानकारी ली गई। जिन विवेचको द्वारा पुराने लंबित प्रकरणों को बेवजह लंबित रखा गया है उन्हे फटकार लगाकर समय सीमा देकर लंबित प्रकरणों के निकाल करने हेतु सख्त निर्देशित किया गया है। जांच विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों को निंदा आदि सजा से दंडित भी किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचकों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रथक प्रथक सवाल पूछे गए एवं उनके द्वारा की जा रही विवेचना के प्रकरणों की डायरी का अवलोकन कर जिन विवेचकों द्वारा अपना कर्तव्य निर्वहन ठीक ढंग से करना नहीं पाया गया उन्हें स्पष्टीकरण जारी कर सात दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। विवेचकगण को कड़ी फटकार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-सीमा निर्धारित कर कहा गया कि ठीक ढंग से कम करना शुरू कर दें काम करना नहीं आता है तो सीखें पुलिस विभाग में अगर नौकरी करनी है तो काम करना ही पड़ेगा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बलरामपुर में पदस्थ अधिकारी व करचारियों की दरबार लगाकर उनकी गुजारिशों को सुना गया

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बलरामपुर में पदस्थ समस्त कर्मचारियों की दरबार लगाकर उनकी गुजारिशों को सुना गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को कर्तव्य निर्वहन के दौरान निर्धारित वेशभूषा में रहने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से करने तथा आमजन की समस्याओं का विधि अनुसार शीघ्र एवं त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा लगातार 08 घंटे तक थाना बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बलरामपुर के अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित शाखा प्रभारियों को उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए गए।

थाना बलरामपुर के प्रधान आरक्षक मोहरीर एवं मददगार को कर्त्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के लिए वेतन वृद्धि रोकने किया गया कारण बताओ सूचना पत्र जारी

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना बलरामपुर में निरीक्षण के दौरान थाना के आवश्यक राजिस्ट्रो को चेक किया गया चेक करने पर थाना के अति महत्वपूर्ण रजिस्टरों में दैनिक कारवाही एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही रजिस्टर में अंकित अद्यतन होना नहीं पाए जाने पर थाना बलरामपुर के मोहररिर एवं मददगार को एक वेतन वृद्धि क्यों न रोक दी जावे का कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर सात दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!