बलरामपुर: आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे से किया जाता है।

इसी कड़ी में आज आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कुल 08 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें आवेदक अर्जुन प्रजापति निवासी पलामू झारखंड, वीरू निवासी धनोरा, संजय सिंह निवासी दामोदरपुर, रमेश अगरिया निवासी पिपराही चौकी गणेश मोड, अंजना टोप्पो मिशन रोड बलरामपुर, अर्जुन राम निवासी पिपरसौत निवासी महावीरगंज थाना रामानुजगंज एवं परमेश्वर निवासी ककना चौकी बरियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया गया, जिसमें जमीन एवं आपसी विवाद से संबंधित आवेदन थे। पुलिस अधीक्षक ने आमजनों की समस्याओं को प्रमुखता से सुना तथा उसका विधिनुरूप निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी एसडीओपी को समय-सीमा निर्धारित कर शीघ्र्र जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक श्री साहू ने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम के आयोजन से आमजनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो रहा है साथ ही लोगों का पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि आमजनों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या शिकायत हो तो जनदर्शन कार्यक्रम में अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, उप पुलिस अधीक्षकज्योत्सना चौधरी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!