अंबिकापुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा. पु. से.) के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु. से.) ने 6 जुलाई 22 को पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में जिले के सभी थाना,चौकी प्रभारियों की मीटिंग ली गई, मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने थानावर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पुराने प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने एवं जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिसिंग में कसावट लाने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को शीघ्र अपराध निकाल, गुम इंसान, मर्ग, शिकायत निकाल के सम्बन्ध मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, इस दौरान महिला एवं बाल संबंधी अपराध, साइबर, यातायात, धोखाधड़ी के मामलों में तत्काल कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को हिदायत दिया गया।

बैठक मे कम्युनिटी पुलिसिंग को और बेहतर बनाने की समझाईस देते हुए कहा की पुलिस और जनता के बिच सम्बन्ध जितने मित्रवत होंगे, पुलिस का कामकाज उतना ही आसान होगा, जनता से सम्बंधित समस्याओं को लेकर संवेदनशीलता बरतने की आवश्यकता एवं प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। एवं ई -मालखाना प्रत्येक थाना में शुरू करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

साइबर क्लीन अभियान के तहत साइबर के प्रकरणों में की गई कार्यवाही में, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान एवं उनकी टीम के अधिकारी, कर्मचारियों को 4000 नगद कैश रिवॉर्ड एवं बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के सक्रिय होकर कार्य करने की सराहना करते हुए प्रशस्ती पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक एस. एस. पैकरा, उप पुलिस अधीक्षक एम. आर. कश्यप, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, थाना प्रभारी अंबिकापुर विजय प्रताप सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी श्री कलीम खान, स्टेनो फबियानुस तिर्की रीडर अजीत मिश्रा एवं समस्त थाना, चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाप शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!