अंबिकापुर: रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में आज आयोजित जनरल परेड में पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने सलामी ली और पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्नआउट का निरीक्षण किया। बेहतर वेशभूषा और अनुशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया।
परेड के दौरान पुलिस डॉग के खानपान पर विशेष ध्यान देने और नियमित अभ्यास कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, शासकीय वाहनों की बारीकी से जांच कर उनके रखरखाव और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। वाहनों के ड्राइवरों से भी सख्त समझाइश की गई कि वे अपनी डायरी अद्यतन रखें।
जनरल परेड में कुल 114 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमें अति. पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो, नगर पुलिस अधीक्षक श्री एम आर कश्यप, और रक्षित निरीक्षक श्रीमती तृप्ति सिंह राजपूत शामिल थे। इस दौरान परेड और ड्रिल के माध्यम से पुलिस बल के अनुशासन और कार्यक्षमता में वृद्धि की जा रही है।