बलरामपुर: नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह ने थाना सामरीपाठ अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग, बन्दरचुआ, एवम भुताही मोड़, बूढ़ा पहाड़ एरिया में पहुंच कर भुताही मोड़ में बन रहे पुलिस व सीआरपीएफ ज्वाइंट टास्क फोर्स कैंप का निरीक्षण किया ।

इस निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भुताही मोड़ में पुलिस सीआरपीएफ का जॉइंट टास्क फोर्स कैंप खुलने से नक्सलियों के विरुद्ध चलाये अभियान को और गति मिलेगी। कैंप का निर्माण होने से इस सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का आवागमन होता रहेगा। जिससे निश्चित ही प्रतिहिंसा से ग्रसित क्षेत्रों में पुलिस गतिविधि को बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा सही दिशा में कार्य करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों को कहा गया कि हम सभी को पूर्ण सजगता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है, नक्सल क्षेत्र के ग्रामीणों से मधुर संबंध बनाकर रखने हैं, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों से कहा गया कि आपकी लगन मेहनत सेवा भावना बहुत ही प्रेरणादायक है, हम पर आमजन का विश्वास कम नहीं होना चाहिए इसी उद्देश्य के साथ हमें साथ मिलकर कार्य करना है, निश्चित ही इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां सहित अन्य कारकों से आप सभी परिचित हैं, भुताही सीआरपीएफ कैंप का निर्माण होने से हम निश्चित ही नक्सली गतिविधियों को खत्म करने की ओर अग्रसर होंगे। पिछले कुछ वर्षों में प्रतिहिंसा की गतिविधियां कम हुई है और हमने शांति स्थापित करने में सफलता पाई है। उन्होंने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने और एक दूसरे की मदद करते हुए उनका हाथ थामें कहा गया।नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा कैंप में तैनात जवानों को मिठाई देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा नक्सल क्षेत्र में सेवा दे रहे जवानों से उनका कुशल छेम पूछकर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की गई। उपस्थित जवानों द्वारा तड़ित चालक, सोलर लाइट एवम् अन्य आवश्यकता के बारे में नव पदस्थ पुलिस अधिक्षक को बताया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी मूलभूत जरूरतों,आवश्यकताओं को यथासंभव पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा नक्सल क्षेत्र में स्थापित हो रहे नवीन कैंपों के निर्माण कार्य का विस्तृत अवलोकन किया गया, कैंप का निर्माण करवा रहे ठेकेदारों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ठेकेदारों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रोड, पुल पुलिया आदि का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा नक्सल छेत्रों में तैनात जवानों को ग्रामीणों से मधुर व्यवहार रखने, नशे से दूर रहने एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ-साथ फोर्स एवम् कैंप की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान सजग रहने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कहा गया कि नक्सल उन्मूलन एवं कैंप निर्माण में जिला पुलिस बल के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है। नक्सल उन्मूलन एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके कारण पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित है।

इस कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, टू आई सी प्रशांत कुमार, एसी संजय चौधरी एवम् सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस एवम् बलरामपुर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!