15 वार्डो में 4838 नगरवासियों के लिए बनाए जा रहे 8 करोड़ के फ़िल्टर प्लांट अधूरा

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत के 15 वार्डो में पानी सप्लाई के लिए करीब 8 करोड़ के लागत से बन रहे जल आवर्धन योजना 8 साल से अधूरा पड़ा हुआ है। पानी टंकी एक सफ़ेद हाथी बनकर रह गई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि फिल्टर प्लांट निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में पानी सप्लाई के लिए जलावर्धन योजना के तहत पीएचई विभाग ने करीब 8 करोड़ की लागत से वार्ड क्रमांक 13 गेउर नदी ओकरा पुल के पास फिल्टर प्लांट निर्माण 7 साल से बनाया जा रहा है। पानी की सप्लाई हेतु पाइप लाइन एवं पानी टंकी बना कर ठेकेदार छोड़ दिए है। आज नगर पंचायत के वार्डो में पानी की समस्या बनी हुई है। विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ध्यान नही दे रहे है। पानी टंकी आज एक सफ़ेद हाथी बनकर रह गई है। फ़िल्टर प्लांट निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इट बेहद ख़राब है वही कम सीमेंट व जंग लगे सरिया लगाया जा रहा है। अफ़सरो व ठेकेदार की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य आज 8 साल से अधूरा पड़ा हुआ है। फ़िल्टर प्लांट निर्माण 18 माह में पूर्ण कर नगर पंचायत को हैंडओभर करना था आज 8 साल बाद भी अधूरा पड़ा हुआ हैं।

गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे है

राजपुर नगर पंचायत के 15 वार्ड की जनसंख्या 4838 व वोटर 2652 है। नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में पानी सप्लाई के लिए सड़क के दोनों साइड पाइप बिछा कर छोड़ दिए है । नगर पंचायत के महुआपारा में पुराने पानी टंकी जर्जर हालत में पड़ा हुआ है डिस्मेंटल के कागार पर है। आज नगर वासियों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। इस पे विभाग अधिकारी-कर्मचारी ध्यान नही दे रहे है। गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। निर्माण कार्य मे इट बेहद खराब, कम सीमेंट व जंग लगे हुए सरिया लगाया जा रहा है गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे है।



मैं फ़िल्टर प्लांट निर्माण का तीन बार निरीक्षण कर चुका हूं निर्माण कार्य मे इट बेहद खराब,कम सीमेंट व जंग लगे हुए सरिया लगाए जा रहे है गुणवत्ता को लेकर कर बार पीएचई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को अवगत करा चुका हूं। करोड़ो रुपए की निर्माण कार्य एक मुंशी के भरोसे संचालित है। निर्माण कार्य की जांच कराकर। अधिकारी-कर्मचारी व ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।
जयगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष नगर पंचायत-राजपुर।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!