बलरामपुर: विकाखण्ड रामचन्दपुर के ग्राम पंचायत तेतरडीह के ग्राम भवानीपुर में आज एक बाल विवाह रूकवाया गया।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सूचना मिली कि नाबालिग बालिका का विवाह कराया जा रहा है। उक्त सूचना पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी की टीम द्वारा तत्काल मौके पर आयु सत्यापन किया गया। बालिका के माता-पिता के द्वारा बालिका के जन्म संबंधी फर्जी दस्तावेज दिखाया जा रहा था। बाल संरक्षण दल द्वारा स्कूल से बालिका का दाखिल पंजी मंगाकर आयु सत्यापन किया गया तथा निर्धारित आयु पूर्ण नहीं होने के कारण बाल विवाह रूकवाया गया एवं परिवारजनों को समझाईश दी कि बाल विवाह अपराध है तथा इसमें सजा का भी प्रावधान है, शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण होने के बाद ही विवाह करायें। इसके साथ ही टीम द्वारा बाल विवाह से होने वाले नुकसान व समस्या के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!