अंबिकापुर: अम्बिकापुर में गौ सेवा मण्डल की टीम और वही बेजुबान की टीम मिलकर काफी अच्छा बेजुबानों के लिए सेवा दे रही है। आय दिन जो बेजुबानों वह गौ माता का सड़क दुर्घटना होते थे उसमे देखा जाए तो कई गुना राहत देखने को मिल रही है।

गौ सेवा मण्डल की टीम व अध्यक्ष रिंकू तिवारी का मानना है की वो 24X7 अपना सेवा बेसहारा बेजुबानों के लिए समर्पित है और उन्होंने यह भी आश्वाशन दिया है की गौ माता को रखने के लिए उनके पास अभी तक कोई सुविधा, स्थान नहीं है परंतु जल्द से जल्द शहर में गौ माता के शेल्टर का निर्माण किया जाएगा और उनकी अच्छी परवरिश के लिए उन्हे वहा रखा जायेगा।

बेजुबान टीम के सुधांश शर्मा बताया कि उन्होंने अभी तक 30 से 35 कुत्तों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर अपने शेल्टर में रखते है और उनके तीनो टाइम का खाना पीना दिया जाता है साथ ही समय समय पर उनको अस्पताल में इलाज भी करवाया जाता है इन दोनो टीम की काम को दिल से सलाम है जो अपना कीमती समय छोड़ कर इनका भी देख भाल करते है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!