बलरामपुर: बलरामपुर जिले मुख्यालय से होकर आने-जाने वाली यात्री सवारी गाड़ियों का न्यू बस स्टैंड बलरामपुर में विशेष कैंप लगाकर वाहनों का परमिट ,इंश्योरेंस ,फिटनेस ,सर्टिफिकेट प्रदूषण सर्टिफिकेट ,स्पीड गवर्नर सर्टिफिकेट, रेडियम स्टीकर, सीसीटीवी कैमरा ,हेडलाइट हॉर्न एवं अन्य प्रकार के मानकों का यातायात बलरामपुर व परिवहन विभाग बलरामपुर के द्वारा निरीक्षण किया जाना है।
जानिए शेड्यूल
दिनांक 20.06.24 को प्रातः 06:00 से दोपहर 12:00 बजे तक क्यूदिनांक 21.06.24 को दोपहर 12:00 से रात्रि 09:00 बजे तक एवं दिनांक 22.06.24 को रात्रि 09:00 से सुबह 06:00 बजे तक यात्री परिवहन वाहनों का चेकिंग किया जाना है ।इसी तारतम्य में आज नया बस स्टैंड के पास कैम्प लगाकर यात्री बसों , वाहनों का फिटनेस का चेक किया गया । जिसने कुल 30 बसों का फिटनेस चेक किया गया जिसमें से 05 बस में दस्तावेज अधूरा पाये जाने पर कुल 14300/- रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।
इस अभियान में ज़िला परिवहन अधिकारी यशवंत यदु और स्टाफ तथा यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन साथी स्टाफ ASI अनिल दुबे पर प्र आ बूटन सिंह एवं अन्य उपस्थित रहें।