ओवरस्पीड और नशा बन रहा दुर्घटनाओं का कारण, उचित लगाम लगाने की आवश्यकता

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत कुसमी मार्ग पर ग्राम बूढ़ाबगीचा में एक तेज रफ्तार कार ने पहले सड़क पर खड़ी एक कार को टक्कर मारी और फिर एक घर में जा घुसी। इस घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और घर को भी काफी नुकसान हुआ। बताया गया है कि कार का चालक शराब के नशे में था, जिससे वह अपना नियंत्रण खो बैठा।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

बुधवार की शाम लगभग 5 बजे शंकरगढ़ निवासी आशीष यादव पिता संजू यादव (25) अपनी फोर्ड कार क्रमांक ऐएस 27 ई 2857 में राजपुर से शंकरगढ़ की तरफ जा रहा था, तभी ग्राम बूढ़ाबगीचा के पास उसने नियंत्रण खो दिया। नशे में धुत्त तेज रफ्तार चालक ने पहले खड़ी बलेनो कार से टक्कर मारी और फिर एक घर में जा घुसा, जिससे दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ और घर का भी एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक और उसके साथी को थाने ले गई, साथ ही गाड़ी को थाने में खड़ा किया गया।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां उसे 10 हजार रुपए अर्थदंड के साथ दंडित किया गया।

नशे का अवैध कारोबार चरम पर, प्रशासन लगाम लगाने में हो रही नाकाम

नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, जिसे एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत जाना जाता है, और आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत अक्सर छोटी-बड़ी कार्रवाई देखने को मिलती है। कभी-कभी अधिकारी इन कार्रवाईयों से वाहवाही लूटते हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह रोकने में असमर्थ है। शराब की बिक्री जो प्रशासन के नियंत्रण से बाहर है, चुनावी माहौल में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी अवैध शराब की बिक्री लगातार बेतरतीब ढंग से बढ़ रही है, जिससे इनका मुनाफा भी बढ़ रहा है। कुछ असामाजिक तत्व क्षेत्र में अशांति फैलाकर वाहन चलाते समय खतरनाक तरीके से दुर्घटनाएं कर रहे हैं, जिससे वे दूसरों के लिए खतरा बन गए हैं। इसके अलावा, प्रतिबंधित नशीली दवाओं, कफ सिरप और गांजे का व्यापार भी बढ़ रहा है। आस-पास के इलाकों में कफ सिरप, नशीली दवाएं, बियर और शराब की खाली बोतलें देखने को मिल जाती हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!