जगदलपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टूडू ने प्रदेश की भुपेश सरकार पर केंद्र की योजनाओं के प्रति उदासीन रुख अपनाने का आरोप लगाया है। जलशक्ति एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री बिश्वेश्वर टुडू तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे हुए हैं बुधवार को जगदलपुर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने राज्य सरकार पर केंद्र की योजनाओं में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया, केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा जगदलपुर में अमृत मिशन योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया गया है लेकिन राज्य सरकार सारा श्रेय खुद ही बटोरने में लगी हुई है ।

ट्रीटमेंट प्लांट के किसी भी हिस्से में केंद्र सरकार की इस योजना के संबंध में किसी भी प्रकार का उल्लेख नहीं किया गया है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है ।प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहां योजना में अपना हिस्सा देने में राज्य सरकार पीछे हट रही है जिसके चलते योजनाओं का फायदा आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है।केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के काम में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का आग्रह राज्य सरकार से किया, गौरतलब है कि देशभर के 144 लोकसभा सीटों का केंद्रीय मंत्रियों के द्वारा दौरा किया जा रहा है इसी सिलसिले में केंद्रीय राज्य मंत्री बस्तर के प्रवास पर पहुंचे हुए हैं 3 दिनों के दौरे में केंद्रीय राज्यमंत्री ने जगदलपुर चित्रकूट और बस्तर विधानसभा का दौरा करते हुए संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारियों स्थानीय जनप्रतिनिधियों पूर्व विधायकों से मुलाकात की।

विश्वेश्वर टुडू ,
केंद्रीय राज्यमंत्री

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!