अंबिकापुर: सरगुजा में पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कांबले, अंति0 पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के दिशा निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले में हो रही लगातार चोरियों पर लगाम लगाने हेतु पेट्रॉलिंग गश्त को दुरुस्त कर टीम तैयार कर चोरी गये माल व आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी के तारतम्य में प्रार्थी उमेश प्रताप सिंह आ० स्व0 मैनेजर सिंह उम्र 52 साल निवासी नमनाकला अम्बिकापुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि चोपडा पारा कमलेश नेत्रालय के सामने अम्बिकापुर में मकान निर्माण का काम चल रहा है निर्माणाधीन मकान में ढलाई कार्य के उपयोग में आने वाला लोहे का टावर घर में रखा था कि दिनांक 21.04.2022 के रात 09.00 बजे निर्माणाधीन मकान का काम खत्म होने के बाद मैं अपने घर चला गया सुबह करीब 8.00 बजे वापस आकर देखा तो मकान के अंदर रखे हुये लोहे का टावर वजन लगभग 1 क्विंटल कीमति लगभग 10 हजार रूपये का घर में रखे स्थान पर नहीं था कोई अज्ञात चोर द्वारा निर्माणाधीन मकान के उपयोगी टावर (फ्रेम) को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र0 336 / 22 धारा 457,380 भादंस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान घटना स्थल का सीसीटीव्ही फुटेज को बारिकी से अवलोकन किया गया तो आरोपी आशिष दुबे पिता ओमप्रकाश दुबे उम्र 18 वर्ष सा० गंगापुर अम्बिकापुर 02 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक का पहचान होने पर तलब कर हिकमतअली से पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक समय को प्रार्थी के मकान में रखे लोहे का टावर को एम्बुलेश वाहन क्रमांक सीजी 15 एई 6552 में लाद कर बिलासपुर चौक के पास शैलेन्द्र उर्फ गोलु कहार को बेचना बताया गया गोलु कहार से पुछताछ करने पर वह नवागढ़ के फारूख कबाडी को बेचना बताया।
आरोपियान के बताये जाने पर फारूख कबाड़ी के कबाड स्थल से चोरी हुये समान को जप्त किया गया तत्पश्चात् फारूख कबाडी के कबाड में रखे समान चार पहिया वाहन का कमानी पट्टा, एक्सल, इंजन, दो नग हाइड्रा, दो नग ट्रक, लोहे का चदरा, लोहे का छोटे बड़े टुकडे, ट्रक का जाली छड़, एक नग मार्शल क्षतिग्रस्त हालत में छोटे बड़े वाहन के एसी का समान, चार पहिया वाहन का डिक्स, गैस कटर मशीन, साइकल 300 नग क्षतिग्रस्त हालत में छोटे बड़े वाहन के टायर, असंख्यो प्लास्टिक के बाल्टी व मग असंख्यों मोटर साइकल व साइकिल के छोटे बड़े टुकडे, इत्यादि जिसकी कुल बाजार भाव लगभग 20 लाख रूपये का बरामद होने पर आरोपी को विधिवत् नोटिस देकर कबाड रखने व भण्डारन व संचालित करने के संबंध में वैद्यानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिये कहा गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपी आशिष दुबे पिता ओमप्रकाश दुबे उम्र 18 वर्ष सा० गंगापुर थाना गांधीनगर 02 अपचारी बालक 03. शैलेन्द्र नारायण पिता स्व० सूर्यदेव उम्र 47 वर्ष सा० बिलासपुर चौक 04. मो० फारूख पिता मो० नशरूदीन उम्र 67 वर्ष सा० नवागढ़ थाना अम्बिकापुर के विरूद्ध धारा 457,380,413 भादंस का सबूत पाये जाने से व आरोपी मो० फारूख पिता मो० नशरूदीन उम्र 67 वर्ष सा० नवागढ थाना अम्बिकापुर के विरूद्ध इस्तगाशा क्र० / 22 धारा 41 (1-4) जा०फौ0 / 379 भादंस के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।